होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

जियावन थाना क्षेत्र में शराब माफिया का आतंक, ग्रामीण को दी जान से मारने की धमकी

जियावन थाना क्षेत्र में शराब माफिया का आतंक, ग्रामीण को दी जान से मारने की धमक सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र में बीती देर रात शराब दुकान संचालक और उसके गुर्गों द्वारा ...

Published

जियावन थाना क्षेत्र में शराब माफिया का आतंक, ग्रामीण को दी जान से मारने की धमक

सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र में बीती देर रात शराब दुकान संचालक और उसके गुर्गों द्वारा एक ग्रामीण को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण ने शराब दुकान पर हो रहे अवैध कार्यों का विरोध किया था, जिसके बाद ठेकेदार के लोगों ने उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

ग्रामीणों के अनुसार, ठेकेदार के गुर्गे देर रात गांव में पहुंचे और धमकाते हुए कहा कि “अगर हमारे काम में रोका तो जान से खत्म कर देंगे।” इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि शराब माफिया खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और प्रशासन खामोश दर्शक बना हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  जानकारी मिलते ही कुछ ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो सके।