चंद्रेह आयुर्वेदिक औषधालय में ताला लटका, स्वास्थ्य सेवाएं ठप — ग्रामीणों में रोष, स्टाफ पर गंभीर आरोप
Sidhi news:-चंद्रेह क्षेत्र के शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में लापरवाही का आलम इस कदर बढ़ गया है कि मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं मिल पा रहीं। बुधवार को मीडिया टीम के पहुंचने पर दोपहर 12 बजे तक औषधालय पर ताला लटका मिला, जबकि सरकारी समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का है।
Sidhi news:- स्थानीय लोगों के अनुसार, कंपाउंडर राजेश कोरी, दवा साज शीतला प्रसाद मिश्रा, और सफाईकर्मी सुशीला साकेत नियमित रूप से अनुपस्थित रहते हैं। ग्रामीण मनसुख लाल रजक ने बताया कि राजेश कोरी खुद को डॉक्टर बताकर जब औषधालय आते हैं तो कुछ देर में ही शराब सेवन के लिए चले जाते हैं। शिकायत करने वालों को धमकाने की भी बात सामने आई है।
विकास सिंह, एक अन्य ग्रामीण, ने बताया कि औषधालय का संचालन पूरी तरह कर्मचारियों की मनमानी पर निर्भर है — “कभी खुलता है, कभी बंद। मरीजों को अक्सर कहा जाता है कि ऊपर से दवा नहीं आई।”
ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। पहले भी विरोध और शिकायतें की गईं, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण स्थिति जस की तस है।
Sidhi news:- ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और उनकी जगह योग्य व सेवाभावी स्टाफ की नियुक्ति की जाए।
इस संबंध में मुख्य आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एन. प्रजापति ने कहा, “मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं, दोषियों पर कठोर कार्रवाईकी जाएगी।”







