होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही 20 हजार की रिश्वत लेते एएसआई ट्रैप

Sidhi News.जिले में पुलिस विभाग भी रिश्वत में भला पीछे क्यों रहे। इसका ताजा उदाहरण बीते शनिवार को देखने को मिला। जहां कि मझौली में पदस्थ एएसआई द्वारा 20 हजार की रिश्वत लेते ...

Published

Sidhi News.जिले में पुलिस विभाग भी रिश्वत में भला पीछे क्यों रहे। इसका ताजा उदाहरण बीते शनिवार को देखने को मिला। जहां कि मझौली में पदस्थ एएसआई द्वारा 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जिन्हें कि सीधी लाकर देर रात तक पूंछतांछ करने की

कार्यवाही की गई। इस मामले में लोकायुक्त टीम के कई सदस्य का सराहनीय योगदान माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार मझौली के टेकर निवासी पंकज कुमार तिवारी लोकायुक्त पुलिस में 23 अगस्त को शिकायत की थी कि

पूर्व में दिए गए चेक गुमने के आवेदन की सत्यापित प्रति के लिए आरटीआई आवेदन लगाया गया था। उसके बदले एएसआई कमलेश त्रिपाठी द्वारा 50 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने साक्ष्यों की मौजूदगी में शनिवार की रात करीब 7:30 बजे मझौली थाना में ट्रेप की कार्यवाही कर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते आरोपी एएसआई कमलेश त्रिपाठी को पकड़ा

गया। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम में शिकायत को लेकर आरोपी को मझौली से सीधी उच्च विश्राम गृह लाया गया जहां की कार्यवाही शुरू की गई जो देर रात तक चला। इस मामले में ट्रैप दल के निरीक्षक उपेन्द्र दुबे, उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया सहित अन्य सदस्यीय टीम शामिल रहे।