होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Maihar news:परेड ग्राउंड से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक गूंजा तिरंगे का जयघोष

Maihar news : मैहर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, परेड ग्राउंड से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक गूंजा तिरंगे का जयघोष मैहर, 15 अगस्त 2019। Maihar news : मैहर में ...

Published

Maihar news : मैहर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, परेड ग्राउंड से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक गूंजा तिरंगे का जयघोष

मैहर, 15 अगस्त 2019।

Maihar news : मैहर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। शहर का माहौल सुबह से ही तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां जिला कलेक्टर रानी बाटड ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड को सलामी दी। इस अवसर पर आकर्षक परेड मार्च और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित नागरिकों में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी।

दूसरा मुख्य आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मैहर में हुआ। यहां पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर, नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी अनिवेश द्विवेदी, यातायात प्रभारी निपेंद्र सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रगान की गूंज और तिरंगे के सम्मान में दी गई सलामी ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।

Maihar news : इसके साथ ही मैहर जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगभग 50 से अधिक शासकीय कार्यालयों और संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न विद्यालयों, पंचायत भवनों, अस्पतालों, बैंक शाखाओं और अन्य सरकारी भवनों में तिरंगा लहराया गया। हर जगह देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा।

मैहर के नागरिकों में इस दिन का जोश देखते ही बनता था। बच्चे रंग-बिरंगे परिधान पहनकर तिरंगा लहराते नजर आए, वहीं युवाओं ने बाइक रैलियों और प्रभात फेरियों के माध्यम से आजादी के अमर संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया।

स्वतंत्रता दिवस के इन आयोजनों ने न केवल आजादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश भी दिया। मैहर में 79वें स्वतंत्रता दिवस का यह उत्सव इतिहास में एक और स्वर्णिम पन्ना जोड़ गया।