होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

भोपाल में बड़ा हादसा टला: सड़क धंसने से बना विशाल गड्ढा, आवागमन बंद, पुलिस ने रूट किया डायवर्ट

भोपाल में बड़ा हादसा टला: सड़क धंसने से बना विशाल गड्ढा, आवागमन बंद, पुलिस ने रूट किया डायवर्ट भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक ...

Published

भोपाल में बड़ा हादसा टला: सड़क धंसने से बना विशाल गड्ढा, आवागमन बंद, पुलिस ने रूट किया डायवर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक एक प्रमुख सड़क धंसने से वहां लगभग 100 मीटर लंबा और गहरा गड्ढा बन गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन गड्ढे में नहीं गिरा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक रोक दिया और सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया।

यह घटना बिलखिरिया के पास सूखी सेवनिया क्षेत्र में हुई, जहां इंदौर-सागर मार्ग का हिस्सा अचानक धंस गया। बताया जा रहा है कि यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) के अंतर्गत आती है। प्रारंभ में इसे NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की सड़क बताया गया था, लेकिन बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह हिस्सा उनके नियंत्रण क्षेत्र में नहीं आता।

सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने जानकारी दी कि जैसे ही सड़क धंसने की सूचना मिली, पुलिस बल को तुरंत तैनात किया गया। यातायात को पूरी तरह से रोककर वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि हादसे की जगह के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

मौके से सामने आए एक वीडियो में सड़क के नीचे की दीवार यानी रिटेनिंग वॉल को धीरे-धीरे दरकते और फिर ढहते हुए देखा जा सकता है। इसके कुछ ही पलों बाद सड़क का हिस्सा अचानक धंस गया।

स्थानीय प्रशासन और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है कि सड़क धंसने के पीछे कारण क्या रहे — बारिश, ड्रेनेज समस्या या निर्माण में तकनीकी कमी। तब तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद रखा गया है।