होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

छुहिया घाटी में बड़ा बस हादसा टला — पेड़ बना 29 यात्रियों का रक्षक!

सीधी जिले की छुहिया घाटी में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा टल गया! रीवा से रामपुर जा रही तिवारी कंपनी की तेज रफ्तार बस खाई में गिरते-गिरते एक सागवान के ...

Published

सीधी जिले की छुहिया घाटी में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा टल गया!

रीवा से रामपुर जा रही तिवारी कंपनी की तेज रफ्तार बस खाई में गिरते-गिरते एक सागवान के पेड़ से टकराकर रुक गई — और 29 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई!

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है — बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि ढलान पर आते ही चालक का नियंत्रण पूरी तरह बिगड़ गया!

बस आधी से ज्यादा खाई की तरफ झुक चुकी थी…

बस का आगे का हिस्सा हवा में लटक गया, और तभी सड़क किनारे खड़ा सागवान का पेड़ “रक्षक” बनकर सामने आ गया — वरना आज सीधी में एक बड़ा जनहानि वाला हादसा हो जाता!

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े, सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।

108 एंबुलेंस की मदद से 5 घायल यात्रियों को गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी को सिर और आंख में मामूली चोटें हैं, इलाज जारी है।

थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी के मुताबिक, बस बेकाबू जरूर हुई थी लेकिन चालक ने समय रहते ब्रेक लगाकर जानें बचा लीं।

लेकिन बड़ा सवाल —

क्या बिना नियंत्रण वाली तेज रफ्तार बसें यूं ही सड़कों पर दौड़ती रहेंगी?

क्या प्रशासन अब भी नींद में है?

आज एक पेड़ ने 29 जानें बचा लीं