होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

मछली परिवार विवाद : कानूनी शिकंजा कस रहा, कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी घिरते नजर आ रहे हैं

मछली परिवार विवाद : कानूनी शिकंजा कस रहा, कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी घिरते नजर आ रहे हैं मध्यप्रदेश में मछली परिवार के खिलाफ चल रही कार्रवाई तेज होती जा रही है, वहीं ...

Published

मछली परिवार विवाद : कानूनी शिकंजा कस रहा, कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी घिरते नजर आ रहे हैं

मध्यप्रदेश में मछली परिवार के खिलाफ चल रही कार्रवाई तेज होती जा रही है, वहीं इस प्रकरण ने सियासी हलचल भी खड़ी कर दी है। आरोप हैं कि मछली परिवार पर हिंदू युवतियों के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामलों में संलिप्तता है। जांच के दायरे बढ़ने के साथ ही विपक्ष ने राज्य सरकार और कुछ वरिष्ठ नेताओं पर राजनीतिक संरक्षण के गंभीर आरोप लगाए हैं।

BJP:- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर विशेष रूप से मंत्रियों विश्वास सारंग और कृष्णा गौर से जुड़े दावों पर स्पष्टीकरण मांगा। पटवारी ने अपने पत्र में कहा है कि मछली परिवार के साथ इन नेताओं के लंबे समय से संबंधों के पुख्ता संकेत सामने आ रहे हैं और ऐसे आरोपों की निंदनीय छाया सरकार की साख पर सवाल उठा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि इन पर कब प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम मोहन यादव ने हाल ही में इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि कानून के आगे सभी बराबर हैं और मछली पर कार्रवाई हुई है। लेकिन विपक्ष इसे दिखावटी कदम करार देते हुए मांग कर रहा है कि जांच दायरे में शामिल नेताओं और अफसरों के खिलाफ भी पारदर्शी जांच हो।

BJP:- राजनीतिक बयानबाजियों के बीच सरकारी मशीनरी जांच में लगी है और वरिष्ठ अफसरों से संबंधित दस्तावेज़ एवं वित्तीय लेन-देन की भी पड़ताल की जा रही है। सत्तापक्ष ने फिलहाल किसी बड़े राजनीतिक कदम से इन्कार किया है और कहा है कि जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाएगा।

BJP:- इस मामले ने न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि राजनीतिक नैतिकता और सत्ता के संरक्षण जैसे विषयों को भी सार्वजनिक बहस में ला दिया है। आने वाले दिनों में जांच के अगले चरण और प्रतिवाद—दोनों ही इससे जुड़े राजनीतिक दलों की दिशा तय करेंगे।