SIDHI NEWS.जिले के कुसमी बाजार में बुधवार की शाम स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की। इस अचानक हुई छापेमारी से बाजार में हडक़ंप मच गया। जांच के दौरान टीम ने आधा दर्जन मेडिकल दुकानों की जांच की, जिनमें से दो दुकानों बबलू मेडिकल और मां मनसा चांदसी क्लीनिक को अनियमितताओं के चलते तत्काल
सील कर दिया गया। यह कार्रवाई बुधवार शाम करीब 4 बजे तहसीलदार कुसमी नारायण सिंह और नायब तहसीलदार अमित कुमार दुबे के नेतृत्व में की गई। टीम में बीएमओ कुसमी डॉ. सुधीर गुप्ता, राजस्व निरीक्षक नरेंद्र सिंह, पटवारी लालता प्रसाद, नंदलाल पटेल, रामलखन पनिका, चौकीदार रामप्रताप बंसल तथा कुसमी पुलिस के प्रधान आरक्षक कमलेश प्रजापति और आरक्षक दिनेश
प्रताप सिंह शामिल रहे। टीम ने जब दुकानों की जांच की तो कई जगहों पर बिना लाइसेंस के दवाएं बेचे जाने और एक्सपायरी दवाएं मिलने के तथ्य सामने आए। इन दवाओं को अमानक और मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया गया। बीएमओ डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो दुकानों को तत्काल सील कर दिया गया है क्योंकि वहां ऐसी दवाएं रखी गई थीं जो बच्चों और बड़ों
दोनों के लिए अत्यंत हानिकारक थीं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की जांच लगातार जारी रहेगी। सभी मेडिकल दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे बिना वैध लाइसेंस दवाओं की बिक्री न करें और अपने स्टॉक में एक्सपायरी दवाएं न रखें। अगर भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलीं तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।







