अमिलिया में दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सकीय बोर्ड शिविर आयोजित — 25 पंजीकृत में 8 को मिले प्रमाणपत्र
Sidhi news:- कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन और जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन में जिलेभर में दिव्यांग बच्चों की पहचान और प्रमाणपत्र वितरण हेतु चिकित्सकीय शिविरों का आयोजन जारी है। यह अभियान किशोर न्याय समिति, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की अनुशंसा के अनुपालन में 22 सितम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में 16 अक्टूबर को अमिलिया उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय बोर्ड शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 25 बच्चों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 8 बच्चों को चिकित्सा परीक्षण के बाद दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यू.डी.आई.डी. कार्ड) जारी किए गए।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रवि पटेल (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ. हिमेश पाठक (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. अमित सिंह (औषधि रोग विशेषज्ञ) और डॉ. के.बी. प्रजापति (अस्थि रोग विशेषज्ञ) की टीम ने बच्चों का परीक्षण किया।
इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी), सीधी की टीम — दीपक त्रिपाठी एवं शिवांसु शुक्ला (अंतर्विषयक विशेष शिक्षक) ने अभिभावकों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रक्रिया, दस्तावेज सत्यापन और शासन की योजनाओं की जानकारी दी।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार यह अभियान जिले के सभी विकासखंडों में चरणबद्ध रूप से जारी है। उद्देश्य है कि कोई भी दिव्यांग बच्चा शासन की सुविधाओं और योजनाओं से वंचित न रहे, और उन्हें बेहतर शिक्षा, चिकित्सा एवं पुनर्वास के अवसर प्राप्त हों।







