सिहावल में सीएम मोहन यादव के स्वागत की कमान संभाले मैदान में विधायक विश्वामित्र पाठक
Sihawal:- बहरी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। आज भी पूरे दिन विधायक विश्वामित्र पाठक स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करते रहे और कार्यक्रम स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं की बारीकियों का निरीक्षण किया।
विधायक पाठक हर छोटे-बड़े पहलू पर नज़र रखे हुए हैं—चाहे मंच की व्यवस्था हो, आमंत्रित अतिथियों का स्वागत हो या आमजन की सुविधा। प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें कर वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कार्यक्रम में कोई भी कमी न रह जाए।
Sihawal:- “19 सितंबर को बहरी चलो” अभियान को भी जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि मुख्यमंत्री का स्वागत ऐतिहासिक होगा और यह जनभागीदारी सिहावल की ताकत को प्रदर्शित करेगी।
इसके साथ ही पाठक ने स्पष्ट किया कि वे मुख्यमंत्री के सामने सिहावल क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण मांगें रखने वाले हैं। उनका विश्वास है कि मुख्यमंत्री के सहयोग से क्षेत्र को नई योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ मिलेगा।
स्थानीय जनता का कहना है कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विधायक विश्वामित्र पाठक ही हैं, जो हर व्यवस्था पर व्यक्तिगत ध्यान दे रहे हैं। निस्संदेह उनकी सक्रियता और नेतृत्व में सिहावल विधानसभा विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो रही है।