होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी में दिव्यांगजन सम्मान शिविर आयोजित, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने दी विशेष सौगात

सीधी में दिव्यांगजन सम्मान शिविर आयोजित, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने दी विशेष सौगा Sidhi News:- आज सीधी के मानस भवन में दिव्यांगजन सम्मान शिविर का आयोजन अंतरराष्ट्रीय साइन लैंग्वेज कार्यक्रम के तहत ...

Published

सीधी में दिव्यांगजन सम्मान शिविर आयोजित, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने दी विशेष सौगा

Sidhi News:- आज सीधी के मानस भवन में दिव्यांगजन सम्मान शिविर का आयोजन अंतरराष्ट्रीय साइन लैंग्वेज कार्यक्रम के तहत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे, जिनका सम्मान करते हुए उन्हें स्कूटी सहित कई आवश्यक संसाधन वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान, प्रमोद द्विवेदी, विक्रम सिंह, पूजा सिंह, अमित प्रधान, डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी और निशांत मिश्रा कंपू सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम की विशेषता रही सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की पहल, जिन्होंने न केवल दिव्यांगजनों को प्रेरित किया बल्कि उनकी वास्तविक जरूरतों को समझते हुए मदद भी की। डॉ. मिश्रा ने एक ऐसे दिव्यांग युवक को विशेष प्रकार की चार पहियों वाली स्कूटी भेंट की, जो चलने में असमर्थ था और दूरी के कारण अपनी पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई महसूस कर रहा था। सांसद ने कहा कि शिक्षा हर किसी का अधिकार है और किसी भी हालत में दिव्यांगजन पीछे न रहें। इस स्कूटी से वह न केवल अपनी पढ़ाई सुगमता से कर सकेगा बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी कदम बढ़ा सकेगा।

oplus_0

Sidhi News:- सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सम्मान और सहयोग का कार्यक्रम केवल एक शुरुआत है। आने वाले समय में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को और तेज़ी से दिव्यांगजनों तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सीधी संसदीय क्षेत्र में कोई भी दिव्यांगजन उपेक्षित नहीं रहेगा। हर संभव सहायता, चाहे शिक्षा की हो या रोज़गार की, उन्हें दी जाएगी।

कार्यक्रम में मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी आश्वासन दिया कि दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल किया जाएगा। सीधी का यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक बना बल्कि सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की संवेदनशीलता और समर्पण का भी उज्ज्वल उदाहरण पेश करता है।