सीधी में विकास कार्यों की प्रगति पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने ली समीक्षा बैठक
सीधी। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आज सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा एवं दिशा-निर्देश बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के समग्र विकास और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रशासनिक अमले ने विभिन्न विभागों की कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सांसद डॉ. मिश्रा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास योजनाएँ तभी सार्थक होंगी जब उनका लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से जनता तक पहुँचे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनहित से जुड़े कार्यों में गति और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित करें, ताकि जिले के हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँच सके।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली, कृषि और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाए और जिन क्षेत्रों में जनता को परेशानी है, वहाँ त्वरित समाधान किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन को योजनाओं के क्रियान्वयन में जनसहभागिता बढ़ानी चाहिए, क्योंकि जनता की सहभागिता से ही विकास के प्रयास अधिक प्रभावी बनते हैं। डॉ. मिश्रा ने अधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि वे फील्ड में नियमित निरीक्षण करें और समस्याओं के समाधान में संवेदनशील रवैया अपनाएँ।
इस मौके पर कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, विभिन्न विभागीय अधिकारी, दिसा समिति के सदस्यगण और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का समापन जिले के सर्वांगीण विकास और सुशासन की दिशा में मिलजुलकर कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया।







