SIDHI NEWS सीधी। मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ जिला शाखा सीधी द्वारा 8 जून को कलेक्टर सीधी के नाम से चार सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपकर संजय टाईगर रिजर्व सीधी के स्थायीकर्मी रामसजीवन की आत्महत्या मामले की उच्च स्तरीय एवं न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
SIDHI NEWS ज्ञापन में वन कर्मचारी संघ सीधी अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा है कि विभिन्न माध्यमों एवं मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देकर संघ को बताया गया है कि संजय टाईगर रिजर्व के स्थायीकर्मी रामसजीवन कुशवाहा का शव 1 जुलाई 2025 को सुबह करीब 9 बजे उप संचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधी के आवास के पीछे पेंड़ में फांसी के फंदे में लटका मिला था।
पुलिस द्वारा शव को फांसी के फंदे से उतारकर तलासी लेने पर पाया गया कि जेब में सुसाइड नोट है। सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारण मृतक द्वारा बताए गए हैं। पूरे घटनाक्रम में उप संचालक का पद अखिल भारतीय सेवा से संबंधित होने के कारण घटनाक्रम की उच्च स्तरीय सीबीआई अथवा न्यायिक जांच कराई जाए। विभागीय स्तर पर जांच में लीपापोती की आशंका है।