Mp news:धारकुंडी मार्ग पर बाघ की दहाड़ से दहशत, श्रद्धालुओं का रास्ता थमा
Mp news : सतना। मझगवां फॉरेस्ट रेंज के पास धारकुंडी परमहंस आश्रम जाने वाले मार्ग पर सोमवार की शाम एक बाघ के अचानक सड़क किनारे पुलिया में बैठ जाने से अफरा-तफरी मच गई। बाघ न सिर्फ पुलिया पर बैठा रहा, बल्कि जोर-जोर से दहाड़ मारते हुए आसपास के लोगों में दहशत फैला दी। घटना के समय सड़क पर जा रहे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने तुरंत अपनी गाड़ियां रोक दीं और दूर से ही खड़े होकर यह नजारा देखने लगे।
जानकारी के अनुसार, धारकुंडी आश्रम सतना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच स्थित है और स्वामी सच्चिदानंद महाराज द्वारा स्थापित यह स्थल अपनी आध्यात्मिक शांति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यहां संतों के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। लेकिन जंगल क्षेत्र में स्थित होने के कारण यहां बाघ और अन्य वन्यजीवों की आवाजाही सामान्य बात है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस मार्ग पर बाघ दिखाई दिया हो, लेकिन इस बार बाघ के पुलिया पर बैठकर दहाड़ने से स्थिति अधिक भयावह हो गई। आमतौर पर बाघ जंगल में या सड़क पार करते हुए दिखाई देते हैं, पर इस बार वह काफी देर तक वहीं जमे रहा।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ को सड़क किनारे आराम से बैठे और जोर से दहाड़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और लोग बाघ के हटने का इंतजार करते रहे। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक बाघ जंगल की ओर लौट चुका था।
Mp news : यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि जंगल क्षेत्रों में सफर करते समय सतर्क रहना कितना जरूरी है, खासकर ऐसे इलाकों में जहां बाघों की मौजूदगी आम है।