होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mp news:शराबी युवक लोको पायलट की सीट पर बैठा, यात्रियों की सांसें अटकीं

Mp news : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हंगामा: शराबी युवक लोको पायलट की सीट पर बैठा, यात्रियों की सांसें अटकीं Mp news : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा वाकया ...

Published

Mp news : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हंगामा: शराबी युवक लोको पायलट की सीट पर बैठा, यात्रियों की सांसें अटकीं

Mp news : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा वाकया घटित हुआ, जिसने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी ग्वालियर मेमू ट्रेन में अचानक एक शराबी युवक घुस गया और सीधे इंजन में जाकर लोको पायलट की सीट पर बैठ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक नशे में धुत होकर लगातार हंगामा करता रहा। इस दौरान इंजन के नियंत्रण पैनल के पास उसकी हरकतों से यात्रियों में डर का माहौल बन गया। लोगों को आशंका थी कि अगर युवक ने इंजन में किसी तरह की छेड़छाड़ कर दी, तो यह हादसे में बदल सकता था।

Mp news : करीब 10 मिनट तक युवक का यह हाई वोल्टेज ड्रामा ट्रेन के यात्रियों के लिए खतरे का सबब बना रहा। कुछ यात्रियों ने सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन से उतरना ही बेहतर समझा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सूचना दी। थोड़ी ही देर में आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और युवक को काबू में लेकर ट्रेन से बाहर उतारा।

आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक नशे की हालत में बिना टिकट ट्रेन में चढ़ा और सीधे इंजन तक पहुंच गया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह वहां तक कैसे पहुंचा और किसने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।

इस घटना के चलते ग्वालियर मेमू ट्रेन का प्रस्थान समय करीब आधे घंटे देरी से हुआ और बाद में यह कैलारस के लिए रवाना हुई। यात्रियों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो यह घटना किसी बड़े हादसे में बदल सकती थी।

रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था में खामियां हैं, जिन्हें दूर करना बेहद जरूरी है।