होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mp news:अरे यह क्या मोहब्बत में मर्डर करने वाला निकला भाजपा नेता

Mp news :”मोहब्बत के नाम पर मर्डर, सियासत में सेंध: BJP नेता दुर्गेश तिवारी गिरफ्तार, वायरल फोटो ने खोले सत्ता-संबंधों के राज” Mp news : मऊगंज जिले के नईगड़ी थाना क्षेत्र के देवरी ...

Published

Mp news :”मोहब्बत के नाम पर मर्डर, सियासत में सेंध: BJP नेता दुर्गेश तिवारी गिरफ्तार, वायरल फोटो ने खोले सत्ता-संबंधों के राज

Mp news : मऊगंज जिले के नईगड़ी थाना क्षेत्र के देवरी सेंगरान गांव से आई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। 17 वर्षीय सुमित शर्मा की हत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी की गिरफ्तारी ने जहां न्याय व्यवस्था को एक दिशा दी है, वहीं राजनीति के गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।

सुमित शर्मा, जो अपने परिवार का इकलौता बेटा था, बीते साल 15 अगस्त को अपने घर से निकला था और फिर लौटकर कभी नहीं आया। अगली सुबह उसका शव खेत में मिला, शरीर पर चाकुओं के गहरे घाव थे। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश 11 महीने तक की, और आखिरकार तीन आरोपियों — अर्पित त्रिपाठी, अनीत त्रिपाठी और दुर्गेश तिवारी को गिरफ्तार किया गया।

हत्या का कारण बना प्रेम संबंध, जो लड़की के घरवालों को नागवार गुजरा। पर इस जघन्य हत्याकांड की आंच तब और तेज़ हुई, जब आरोपी दुर्गेश तिवारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई — जिसमें वह हत्या के बाद अपने घर में मिठाई बांटता नजर आया। साथ ही एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें स्थानीय भाजपा विधायक की हूटर लगी गाड़ी आरोपी के घर के बाहर खड़ी दिख रही है, और दुर्गेश तिवारी उन्हें अगवानी करता है।