Mp news : शाजापुर जिले में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना गुरुवार देर रात रिलायंस पेट्रोल पंप पर हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है।
Mp news : जानकारी के अनुसार, मुलीखेड़ा निवासी गोविंद पाटीदार, जो पेशे से सीसीटीवी लगाने का काम करता है, अपने एक दोस्त के साथ बाइक से पेट्रोल भरवाने आया था। इसी दौरान किसी पुरानी रंजिश को लेकर वहां मौजूद दो युवकों में से एक ने गोविंद से विवाद कर लिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने चाकू निकालकर गोविंद पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। अचानक हुए इस हमले से पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई।
Mp news : घटना में गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया।
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि आरोपी किस तरह से वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। आरोपी के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास) समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाल रही है।
इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले में पुलिस को ठोस सबूत मिले हैं, जिससे आरोपी को सख्त सजा दिलाने में मदद मिलेगी।