Mp news : खाट पर जिंदगी, सिस्टम है नाकाम, मऊगंज की सड़क विहीन बस्तियों में फिर उठी बदहाल व्यवस्था की चीख, वायरल वीडियो से जागी उम्मीदें
Mp news: मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील अंतर्गत मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी एक बार फिर चर्चा में है। बर्रेही और मौहरिया गांवों की हालत ऐसी है कि आज भी यहां के लोगों को बीमारों को खाट पर लादकर एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, ताकि उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचाया जा सके।
ताजा मामला मौहरिया गांव का है, जहां यादव परिवार का एक बीमार सदस्य सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच सका। मजबूरी में परिजन खाट पर लादकर उसे गांव से बाहर मुख्य सड़क तक लाए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस मार्मिक दृश्य ने न सिर्फ क्षेत्र के हालात को उजागर किया, बल्कि जनप्रतिनिधियों के खोखले वादों की भी पोल खोल दी है। गांव के ही निवासी एवं युवा कलाकार अंकित तिवारी ने इस मुद्दे को लेकर अपनी कलम और कैमरे से आवाज बुलंद की है। उन्होंने अपने वायरल वीडियो के माध्यम से विधायक पंचूलाल प्रजापति को गाने के ज़रिए सड़क निर्माण को लेकर किए गए वादों की याद दिलाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्हें गांवों की बदहाल सड़कों और संघर्ष करती जिंदगियों की याद तक नहीं रहती। बर्रेही और मौहरिया जैसे गांव आज भी विकास की दौड़ में बहुत पीछे छूटे हैं।