होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mp news:थाना चितरंगी में बलात्कार पीड़िता की रिपोर्ट से छेड़छाड़

Mp news:थाना चितरंगी में बलात्कार पीड़िता की रिपोर्ट से छेड़छाड़! आरोपी को बचाने में जुटी पुलिस, पीड़िता बोली “न्याय नहीं मिला तो परिवार की जान खतरे में” Mp news : सिंगरौली जिले के ...

Published

Mp news:थाना चितरंगी में बलात्कार पीड़िता की रिपोर्ट से छेड़छाड़! आरोपी को बचाने में जुटी पुलिस, पीड़िता बोली “न्याय नहीं मिला तो परिवार की जान खतरे में”

Mp news : सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र से पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है। ग्राम खम्हरिया कला निवासी 39 वर्षीय सुशीला सिंह गोंड ने पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी के खिलाफ दर्ज की गई FIR को थाना पुलिस ने जानबूझकर तोड़-मरोड़कर लिखा और आरोपी को बचाने का प्रयास किया।

Mp news : महिला का कहना है कि 3-4 सितंबर की दरम्यानी रात 1:30 बजे गाँव का ही युवक अवनीश कुमार यादव घर में घुस आया और बलात्कार किया। जब पति व परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट करते हुए जातिसूचक गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने अपने भाई व माँ को बुलाकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की।

घटना की शिकायत अगले दिन जब पीड़िता और उसका पति चितरंगी थाने पहुंचे तो वहां आरोपी के भाई ने 20 हजार रुपये देकर समझौते का दबाव बनाया और धमकी दी कि पैसे नहीं लेने पर पुलिस को देकर उल्टा केस दर्ज करवा दूँगा।

पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में मौजूद आरक्षक रामजी पांडे ने FIR अपने हिसाब से लिखी और जब उसने हस्ताक्षर से इंकार किया तो थप्पड़ मारने की कोशिश की तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। अंततः दबाव में आकर उससे जबरन हस्ताक्षर करा लिए गए।

महिला का आरोप है कि आरोपी पिछले 2-3 वर्षों से उसे धमकाता और जबरन छेड़छाड़ करता रहा है। अब जब उसने हिम्मत कर शिकायत दर्ज कराई तो थाना पुलिस ने आरोपी को बचाने की कवायद शुरू कर दी।

पीड़िता ने एसपी से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा दिलाने की मांग की है। इस पूरे मामले ने एक बार फिर पुलिस पर लगे आरोपों की गंभीरता को उजागर कर दिया है कि क्या सिंगरौली में न्याय खरीदा-बेचा जा रहा है?