होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mp news:किराना व्यापारी से 1.90 लाख रुपये लेकर फरार हुए तीन नकाबपोश

Mp news : सतना में दिनदहाड़े लूट की वारदात: किराना व्यापारी से 1.90 लाख रुपये लेकर फरार हुए तीन नकाबपोश, पुलिस की खोज तेज सतना जिले के चित्रकूट अनुभाग अंतर्गत मझगवां थाना क्षेत्र ...

Published

Mp news : सतना में दिनदहाड़े लूट की वारदात: किराना व्यापारी से 1.90 लाख रुपये लेकर फरार हुए तीन नकाबपोश, पुलिस की खोज तेज

सतना जिले के चित्रकूट अनुभाग अंतर्गत मझगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। मझगवां के पापरचुआ के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक किराना व्यापारी को निशाना बनाते हुए 1 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Mp news : पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि वह जैतवारा से अपनी किराना दुकान के लिए सामान की सप्लाई कर, वसूली की रकम लेकर लौट रहा था। इस दौरान पापरचुआ के पास अचानक ऑल्टो कार सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाश नकाब पहने हुए थे और बेहद तेजी से वारदात को अंजाम देकर रकम लेकर मौके से भाग निकले।

घटना के तुरंत बाद व्यापारी मझगवां थाना पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि बदमाशों ने लूट के दौरान धमकाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया। घटना इतनी अचानक हुई कि व्यापारी विरोध भी नहीं कर सका।

पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए इलाके में नाकाबंदी कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ऑल्टो कार के नंबर की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। मझगवां थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

स्थानीय व्यापारियों ने दिनदहाड़े हुई इस वारदात पर आक्रोश व्यक्त किया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान करने और लूटी गई रकम बरामद करने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Mp news : इस घटना ने एक बार फिर सतना जिले में सक्रिय लुटेरों के हौसलों को उजागर कर दिया है, जिससे व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है।