Mp news:रेलवे पुलिया के पास करंट से झुलसे तीन सफाईकर्मी, दो की हालत नाजुक
Mp news : मैहर। शनिवार सुबह मैहर नगर पालिका के तीन सफाईकर्मी ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हो गए। गर्भधा तालाब के पास रेलवे पुलिया के नजदीक नाले की सफाई करते समय लोहे की सरिया हाईवोल्टेज बिजली की तार से टच हो गई, जिससे तीनों कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने नाले में कचरा भरने और बरसाती पानी रुकने की शिकायत नगरपालिका के सफाई दरोगा दीपक बारी से की थी। शिकायत के बाद शनिवार सुबह करीब 8 बजे सफाईकर्मी विशाल रामजी, शनि और कपिल कमला मौके पर पहुंचे। तीनों ने लोहे की सरिया की मदद से नाले की सफाई शुरू की। इस दौरान सरिया पास से गुजर रही बिजली की तार से टच हो गई और तेज करंट तीनों के शरीर में दौड़ गया।
हादसा होते ही मौके पर मौजूद सफाई दरोगा दीपक बारी ने सूझबूझ दिखाते हुए लकड़ी के डंडे से तीनों को करंट से अलग किया। इसके बाद तत्काल उन्हें मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि विशाल रामजी और शनि की हालत गंभीर है, जबकि कपिल कमला को हल्की चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सफाई के दौरान आसपास से गुजर रही बिजली की तार काफी नीचे झुकी हुई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग और नगरपालिका की लापरवाही से कर्मचारियों की जान खतरे में पड़ी।
Mp news : अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाले की सफाई से पहले बिजली लाइन को बंद करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। अब सवाल उठ रहे हैं कि बिना सुरक्षा इंतजाम किए कैसे कर्मचारियों को खतरनाक जगह पर काम के लिए भेज दिया गया।
इस हादसे ने न केवल सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि नगरपालिका के फील्ड वर्करों को कितने जोखिम में काम करना पड़ता है। फिलहाल, घायल कर्मचारियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें रीवा रेफर करने की संभावना जताई जा रही है।