Mp news: बाघिन नदी उफान पर, एक दर्जन गांवों का टूटा संपर्क, घरों में घुसा पानी, पुल पार कर रहे लोग खतरे में
Mp news: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शुक्रवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक हर जगह बारिश का कहर जारी है। बाघिन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे आसपास के करीब एक दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। मुख्य मार्गों और सड़कों पर पानी भरने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
स्थिति इतनी भयावह है कि कई ग्रामीण अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं। निचले इलाकों में पानी घुसने से घरों का सामान बर्बाद हो गया है और लोगों को पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ी। शनिवार सुबह लोग घरों से पानी निकालते नजर आए।
थाना परिसर तक पानी भर गया है, जिससे सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद कई लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नालों और पुलों को पार करते दिखे। कोई जरूरी काम से जा रहा है तो कोई अपने रिश्तेदारों से मिलने, लेकिन तेज बहाव में जान जोखिम में डालना बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है।
प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन अब ज़रूरत तेज राहत और बचाव कार्य की है ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय लोगों ने शासन से तुरंत सहायता और प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने की मांग की है।