होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mp news:बाऊली में डूबे दो युवक-युवती की मौत से गांव में पसरा मातम

Mp news : बचाने चला था ज़िंदगी, खुद बन गया हादसे का शिकार बाऊली में डूबे दो युवक-युवती की मौत से गांव में पसरा मातम मऊगंज, हनुमाना। Mp news : हनुमाना थाना क्षेत्र ...

Published

Mp news : बचाने चला था ज़िंदगी, खुद बन गया हादसे का शिकार

बाऊली में डूबे दो युवक-युवती की मौत से गांव में पसरा मातम

मऊगंज, हनुमाना।

Mp news : हनुमाना थाना क्षेत्र के रघुनाथगढ़ गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। गांव की एक पुरानी बाऊली (पानी से भरा गड्ढा) में डूबने से एक युवती और उसे बचाने गए युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, आंचल साकेत (19 वर्ष), पिता पन्नालाल साकेत, किसी कारणवश बाऊली में गिर गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर गांव का ही राजेश साकेत (28 वर्ष) उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद पड़ा। लेकिन अफसोस, गहराई और कीचड़ की वजह से वह भी बाहर नहीं निकल सका। कुछ ही मिनटों में दोनों की सांसें हमेशा के लिए थम गईं।

स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाऊली से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही हनुमाना पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

इस हादसे के बाद से गांव में शोक और सन्नाटा छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।