होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mp news:युवक ने प्लेटफार्म नंबर 1 पर चढ़ाई कार, ट्रेन के बगल में खड़ी कर दी गाड़ी

Mp news : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सनसनी: युवक ने प्लेटफार्म नंबर 1 पर चढ़ाई कार, ट्रेन के बगल में खड़ी कर दी गाड़ी Mp news : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात ...

Published

Mp news : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सनसनी: युवक ने प्लेटफार्म नंबर 1 पर चढ़ाई कार, ट्रेन के बगल में खड़ी कर दी गाड़ी

Mp news : ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक शराब के नशे में धुत होकर अपनी कार लेकर सीधे प्लेटफार्म नंबर एक पर जा पहुंचा और लखनऊ-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठीक बगल में कार खड़ी कर दी। घटना के समय प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, प्लेटफार्म पर कार देख लोगों ने तत्काल वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को जब इस बारे में सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचे जवानों ने तुरंत कार को बाहर निकलवाया और चालक को हिरासत में ले लिया। कार सवार की पहचान आदित्यपुरम निवासी नितिन सिंह राठौड़ के रूप में हुई है, जो घटना के वक्त नशे की हालत में था।

Mp news : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि कार की स्पीड थोड़ी भी अधिक होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। वहीं, RPF ने तत्परता दिखाते हुए कार को जब्त कर लिया और चालक पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

बाद में आरोपी नितिन सिंह राठौड़ को जमानत पर छोड़ दिया गया। प्रभारी आरपीएफ थाना मनोज शर्मा ने बताया कि इस तरह की हरकत न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर विचार किया जा रहा है।

यह घटना एक बार फिर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, जहां एक नशे में धुत युवक प्लेटफार्म तक कार लेकर पहुंच गया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।