होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mpnews:प्रधानमंत्री आवास योजना में अटका विवाद, मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट

Mpnews:प्रधानमंत्री आवास योजना में अटका विवाद, मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार Mpnews : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को मिल रही सुविधा ही ...

Published

Mpnews:प्रधानमंत्री आवास योजना में अटका विवाद, मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

Mpnews : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को मिल रही सुविधा ही गांव में विवाद का कारण बन गई। जिले के बिझौली सुकलान गांव में मंगलवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला इतना बढ़ा कि लाभार्थी परिवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगानी पड़ी।

गांव के निवासी रमाशंकर नामदेव को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की स्वीकृति मिली थी। उन्होंने अपना पुराना मकान गिराकर उसी जगह नया घर बनाना शुरू किया। लेकिन निर्माण कार्य की शुरुआत के साथ ही गांव के ही कुछ लोग उनके विरोध में खड़े हो गए। आरोप है कि यह लोग लगातार उनके मकान के काम में बाधा डालते हैं और जब भी निर्माण शुरू होता है तो मौके पर पहुंचकर विवाद खड़ा कर देते हैं।

रमाशंकर का कहना है कि बीते दिनों विरोधी पक्ष ने उनकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट तक कर दी थी। इस घटना की शिकायत उन्होंने शाहपुर थाने में दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की निष्क्रियता से निराश होकर मंगलवार शाम चार बजे रमाशंकर अपने पूरे परिवार के साथ मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी।

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तो मिल गया, लेकिन गांव के दबंग लोगों के कारण वे मकान निर्माण पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को तत्काल जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।