होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mpnews:शासन कार्यों में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, 12 अफसरों को नोटिस, 5 पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी

Mpnews:शासन कार्यों में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, 12 अफसरों को नोटिस, 5 पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी Mpnews:शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार ...

Published

Mpnews:शासन कार्यों में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, 12 अफसरों को नोटिस, 5 पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी

Mpnews:शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही और उदासीनता दिखाने वाले 12 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही पांच पटवारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई भी की गई है।

जानकारी के अनुसार, कलेक्टर ने संबंधित सभी अधिकारियों को दो दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें हनुमना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश राजपूत और मऊगंज के रामकुशल मिश्रा शामिल हैं। इसी तरह हनुमना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरुण कुमार त्यागी, मऊगंज के महेश पटेल तथा नईगढ़ी के हेमंत त्रिपाठी को भी नोटिस दिया गया है।

इसके अलावा नईगढ़ी बीईओ हिन्छलाल वर्मा, मऊगंज के शत्रुघ्न मिश्रा और हनुमना के देवेंद्र मिश्रा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। परियोजना अधिकारी सविता श्याम परस्ते, रविशंकर पांडेय, शंखधर त्रिपाठी तथा ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजीत सिंह को भी नोटिस जारी हुआ है।

वहीं, फार्मर रजिस्ट्री और गिरदावरी कार्यों में पर्याप्त प्रगति न होने पर पांच पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई है। इनमें हल्का हर्दिहाई के यशोदानंदन दीपांकर, हल्का कुशहा के सौखीलाल कोल, हल्का हटवाचक्र के अरुणेंद्र कुमार पांडेय, तत्कालीन पटवारी हल्का बहुती (वर्तमान महौता) प्रदीप मिश्रा और हल्का पैपखार के संतोष कुमार द्विवेदी शामिल हैं।

कलेक्टर जैन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समयबद्धता और जवाबदेही प्रशासनिक कार्य संस्कृति की रीढ़ है, इसे कमजोर करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।