होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी में रहस्यमयी मौत! घर में सोते युवक की आग में जलकर मौत हत्या की आशंका से गांव में मची खलबली

सीधी जिले में सनसनी! घर में सोते युवक की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हत्या की आशंका से हड़कंप   सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के रुपईडोल गांव से एक दिल दहला ...

Published

सीधी जिले में सनसनी! घर में सोते युवक की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हत्या की आशंका से हड़कंप

 

सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के रुपईडोल गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रात में घर के अंदर सो रहे 28 वर्षीय युवक की रहस्यमय तरीके से जलकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और संदेह का माहौल बना हुआ है।

परिजनों का कहना है कि युवक की चारपाई के नीचे आग से भरी अंगीठी रखी थी, लेकिन जिस तरह से युवक का शव जला हुआ मिला, उससे परिजन सीधी-साधी दुर्घटना नहीं, हत्या की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और फोरेंसिक एविडेंस, कमरे की स्थिति और आग के फैलाव को लेकर बारीकी से जांच कर रही है। परिजन लगातार इस बात पर अड़े हैं कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश हो सकती है।

फिलहाल, मौत का असली कारण क्या है—यह जांच के बाद ही साफ होगा। लेकिन रुपईडोल गांव में डर, आक्रोश और सवालों का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और संदिग्ध परिस्थितियों की गहराई से जांच जारी है।