होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी में धान खरीदी घोटाले का भंडाफोड़ दो ट्रैक्टर धान के साथ पकड़े गए

बघवार केंद्र पर प्रशासन की दबिश, 120 क्विंटल धान जप्त सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत बघवार धान खरीदी केंद्र पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रशासन ने औचक ...

Published

बघवार केंद्र पर प्रशासन की दबिश, 120 क्विंटल धान जप्त

सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत बघवार धान खरीदी केंद्र पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रशासन ने औचक छापेमारी कर बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर दिया।
लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद तहसीलदार आशीष मिश्रा और नायब तहसीलदार महेंद्र द्विवेदी ने खरीदी केंद्र पर अचानक धावा बोला—और सच्चाई सामने आते ही पूरा सिस्टम कटघरे में खड़ा हो गया।
रिकॉर्ड गायब, धान हाज़िर!
निरीक्षण के दौरान केंद्र परिसर में दो ट्रैक्टर धान से लदे हुए पाए गए। जब कागज़ात मांगे गए तो न किसानों के पास कोई वैध दस्तावेज़, न ही समिति प्रबंधक के पास कोई रिकॉर्ड—सीधा मतलब, खुला खेल!
तत्काल एक्शन—120 क्विंटल धान जप्त
प्रशासन ने बिना देर किए दोनों ट्रैक्टर जप्त कर लिए।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टरों में 280 बोरी धान, करीब 120 क्विंटल भरा हुआ था। जप्त धान और वाहनों को जांच पूरी होने तक समिति प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह की सुपुर्दगी में दिया गया है। पूरे मामले की सूचना खाद्य विभाग को भी भेज दी गई है।
🗣️ ग्रामीणों का बड़ा आरोप—ब्लैक में बिकता था धान
स्थानीय ग्रामीण तेजभान लुनिया ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि
समिति प्रबंधक के इशारे पर
सूची से बाहर के किसानों से भी धान खरीदा जाता था और फिर उसे ब्लैक में बेच दिया जाता था
ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतें पहले भी दी गई थीं, लेकिन इस बार प्रशासन ने सख्ती दिखाकर मिसाल कायम की है।
🚨 तहसीलदार का सख्त संदेश
तहसीलदार आशीष मिश्रा ने दो टूक कहा—
जनता की शिकायत पर जांच की गई है। अनियमितता सामने आई है, इसलिए ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं। धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
संकेत साफ—अब नहीं चलेगा धान माफिया का खेल
बघवार धान खरीदी केंद्र की यह कार्रवाई न सिर्फ भ्रष्टाचार पर करारा तमाचा है, बल्कि पूरे जिले के लिए कड़ा संदेश भी
अब धान खरीदी में लापरवाही या घोटाला हुआ, तो सीधे कार्रवाई तय खबर पर नज़र बनाए रखें—जांच में और बड़े खुलासे संभव!