SIDHI NEWS.एसडीएम के निर्देशन में हो रही जांच कार्रवाई मेडिकल स्टोरों से हटाई जा रही प्रतिबंधित दवाएं
जिले के मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को रोंकने के लिए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार सभी अनुविभागों में एसडीएम के निर्देशन में जांच कार्रवाई शुरू हो गई हैै। सीधी शहर में एसडीएम गोपद बनास राकेश शुक्ला स्वत: मेडिकल स्टोरों की जांच-पड़ताल के लिए अपनी टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान दुकानों में रखी
कफ सिरप एवं अन्य दवाओं के गुणवत्ता की जांच की जा रही है। जांच के दौरान दुकानों में प्रतिबंधित दवाएं, अमानक दवाएं या एक्सपायरी डेट पार कर चुकी दवाएं मिलने पर कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं नागरिकों से भी कहा जा रहा है कि वे केवल प्रमाणिक और लायसेंसधारी स्टोर्स से ही दवा खरीदें और दवा का सही उपयोग सुनिश्चित करें। सीधी शहर के साथ ही कुसमी मुख्यालय में भी मेडिकल स्टोर की जांच बुधवार को टीम द्वारा की गई। कुसमी बाजार में बुधवार शाम स्वास्थ्य और राजस्व
विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों की जांच कार्रवाई की। इस दौरान अनियमितताओं के चलते दो मेेडिकल दुकानों को सील कर दिया गया। टीम ने आधा दर्जन मेडिकल स्टोरों की जांच की। जांच टीम में बीएमओ कुसमी डॉ. सुधीर गुप्ता के साथ अन्य अधिकारी शामिल थे। जांच के दौरान टीम को कई दुकानों में बिना लायसेंस की दवाएं बेंचने और दुकानों में एक्सपायरी दवाएं भी
मिली। कार्रवाई के पश्चात बीएमओ ने कहा कि जांच में बबलू मेडिकल और मां मनसा चांदसी क्लीनिक पर अनियमितता पाई गई। इस वजह से दोनो दुकानों को सील किया गया है। सील की गई दुकानों में बच्चों और बड़ों दोनो के लिए अत्यंत हानिकारक और प्रतिबंधित दवाएं रखी गई थी। दवाओं के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। सीधी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा अवैध मेडिकल स्टोरों का संचालन हो रहा है। जांच कार्रवाई का दायरा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ाना चाहिए।







