सेमरिया थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
सेमरिया। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी सेमरिया ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ त्यौहारों को हर्षोल्लास और शांति से मनाएं। उन्होंने विशेष रूप से गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखने की बात कही।
थाना प्रभारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही गणेश विसर्जन करें, गहरे पानी में जाने से बचें तथा वाहनों पर सीमित लोग ही यात्रा करें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
बैठक में साइबर ठगी को लेकर भी लोगों को सतर्क किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अक्सर अज्ञात व्यक्ति रिश्तेदार या बैंक कर्मी बनकर फोन/वीडियो कॉल पर ओटीपी और पिन मांगते हैं। ऐसे में कोई भी नागरिक अपनी निजी जानकारी साझा न करें और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
चौकी प्रभारी बम्हनी विकास सिंह गहरवार ने युवाओं को नशे से दूर रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों की सूचना पुलिस को अवश्य दें, ताकि समाज को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रवीण तिवारी, गुरु प्रसाद, रामनरेश शुक्ला, रामजी गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, पत्रकार कुबेर तोमर, मोहम्मद कलीम, विनोद गुप्ता सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।