होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी पुलिस की मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था में 900 से भी ज्यादा प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन

गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं जिले के समस्त पुलिस अनुभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा थाना एवं चौकी प्रभारियों ...

Published

गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं जिले के समस्त पुलिस अनुभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा थाना एवं चौकी प्रभारियों की मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था एवं देखरेख में गणेश प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रहा है।

अब तक जिले के विभिन्न घाटों पर कुल 900 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है।

थाना-वार प्रतिमा विसर्जन की जानकारी –

थाना कोतवाली – 250 प्रतिमाएं
थाना जमोड़ी – 30 प्रतिमाएं
थाना चुरहट – 118 प्रतिमाएं
थाना कमर्जी – 319 प्रतिमाएं
थाना अमिलिया – 21 प्रतिमाए
थाना बहरी – 29 प्रतिमाएं
थाना मझौली – 13 प्रतिमाएं
थाना मड़वास – 20 प्रतिमाए
थाना कुसमी – 28 प्रतिमाएं
थाना भुईमाड़ – 14 प्रतिमाएं

प्रमुख विसर्जन स्थल –

गायघाट घाट, कोलदहा घाट, भंवरसेन घाट, कुर्रवाह घाट, सोनगढ़ घाट, कालिका मंदिर तालाब, गोतरा घाट, गोपद नदी घाट टिकरी तथा देवघटा घाट।

पुलिस की भूमिका –

संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल की सतत निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियंत्रण के कारण अब तक सभी विसर्जन कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक सम्पन्न हो रहे हैं।