होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mp news:7 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Mp news : मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर हनुमना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 7 बाइक समेत दो आरोपी दबोचे, 2.45 लाख की संपत्ति बरामद  Mp news : हनुमना थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल ...

Published

Mp news : मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर हनुमना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 7 बाइक समेत दो आरोपी दबोचे, 2.45 लाख की संपत्ति बरामद 

Mp news : हनुमना थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बाल अपचारी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 7 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत ₹2,45,000 आंकी गई है।

पूरा मामला 17 जुलाई 2025 का है, जब फरियादी अजय सिंह निवासी चकरहनटोला, थाना नईगढ़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी हीरो होंडा मोटरसाइकिल (MP 17 MN 9692) चोरी हो गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला अपराध क्रमांक 342/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू की।

अगले ही दिन 18 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खटखरी बाजार में एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बाल अपचारी (विधि विरुद्ध बालक) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने एक मोटरसाइकिल मनगवां जिला रीवा से और दूसरी हनुमना बाजार से चुराकर बेचना स्वीकार किया। आगे उसने खुलासा किया कि एक बाइक मऊगंज निवासी मुस्ताक खान उर्फ मकसूद को बेच दी गई है।

इसके बाद पुलिस ने मकसूद खान (उम्र 53 वर्ष), निवासी मंसूराबाद मिलोनीगंज, जबलपुर (हाल वार्ड क्रमांक 05 मऊगंज) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके कब्जे से विभिन्न थानों से चोरी गई कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद की गईं। इस तरह कुल 7 चोरी की बाइकें पुलिस ने जब्त कीं।

बरामद मोटरसाइकिलों में शामिल हैं:

MP 17 MN 9692 – ₹50,000

MP 17 NC 6842 – ₹45,000

CG 16 CE 0386 – ₹30,000

UP 77 J 7665 – ₹45,000

बिना नंबर काली पैशन प्रो – ₹30,000

लाल CD Down (संशोधित) – ₹25,000

काली CT100 (बिना नंबर) – ₹20,000

हनुमना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, बल्कि कई मोटरसाइकिल मालिकों को राहत भी मिली है। थाना प्रभारी और उनकी टीम की सतर्कता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।