होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

लापता युवक का सुराग न मिलने पर कोतवाली का घेराव

SIDHI NEWS.तीन दिन से लापता युवक का सुराग न मिलने से दिखा आक्रोश सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पिपरोहर, टोला अहिरमरा निवासी युवक के लापता होने पर तीन दिन बाद भी कोई सुराग ...

Published

SIDHI NEWS.तीन दिन से लापता युवक का सुराग न मिलने से दिखा आक्रोश
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पिपरोहर, टोला अहिरमरा निवासी युवक के लापता होने पर तीन दिन बाद भी कोई सुराग न मिलने से आक्रोशित परिजनों ने आज कोतवाली थाना आकर घेराव का विरोध दर्ज कराया। तत्संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मधुसूदन सिंह पिता अनिरुद्ध सिंह उम्र 38 वर्ष विगत 8 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे से लापता है। तत्संबंध में लापता के

पिता अनिरुद्ध ङ्क्षसह उम्र 59 वर्ष द्वारा सिटी कोतवाली थाना में 9 अक्टूबर 2025 की दोपहर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। गुमशुदगी रिपोर्ट में कहा गया कि पुत्र मधुसूदन सिंह 8 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे घर से निकले। इसके बाद मालूम पड़ा कि बगल वाले घर में रात करीब 9 बजे तक बैठे थे। वहीं लापता युवक के छोटे भाई का कहना था कि रात करीब 7:45 बजे फोन पर घर में बात हुई थी। उस दौरान घर आकर भोजन करने के लिए कह रहे थे। इसके बाद से ही कोई पता नहीं है। उनके मोबाइल पर घंटी

जा रही है लेकिन काल रिसीव नहीं हो रहा है। आक्रोशित परिजनों का कहना था कि पुलिस द्वारा अभी तक लापता का सुराग लगाने की जरूरत नहीं समझी गई। गुमशुदगी रिपोर्ट पर केवल दो पुलिसकर्मी घर गए थे और पूंछतांछ कर लौट आए। यदि पुलिस तत्परता दिखाती तो लापता के मोबाइल को ट्रेस कर लोकेशन ले सकती थी फिर भी पुलिस निष्क्रिय है। आज घेराव में पहुंचे लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।