कफ सिरप से मौतों के मामले में एमपी में सियासी तूफान, राहुल गांधी करेंगे पीड़ित परिवारों से मुलाकात
मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है। भाजपा सरकार जहां कार्रवाई के आश्वासन दे रही है, वहीं कांग्रेस लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जल्द ही मध्य प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों का दौरा करेंगे, जहां वे उन परिवारों से मुलाकात करेंगे जिनके परिजनों की कथित तौर पर जहरीले कफ सिरप के सेवन से मौत हुई है। कांग्रेस इस पूरे प्रकरण में भाजपा सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रही है और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी विदेश दौरे से लौटने के बाद पहले रायबरेली जाएंगे, जहां हाल ही में एक दलित युवक की हत्या का मामला चर्चा में है। इसके बाद वे मध्य प्रदेश के दौरे पर रवाना होंगे। इस बीच AICC ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
उधर, तमिलनाडु सरकार ने कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर उत्पादन यूनिट को सील कर दिया है। केंद्र सरकार ने भी 12 सदस्यीय एक्सपर्ट टीम गठित की है, जो इस मामले की जांच करेगी।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जहरीला कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक चेन्नई में छिपा हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एमपी पुलिस की दो टीमें — एक चेन्नई और दूसरी कांचीपुरम — रवाना की गई हैं।
राज्य सरकार ने साफ कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।







