होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

आरईएस से बनेगी खड्डी खुर्द बगैहा टोला की सडक़ 10.50 किमी सडक़ निर्माण के लिए 448.63 लाख की मंजूरी

आरईएस से बनेगी खड्डी खुर्द बगैहा टोला की सडक़ 10.50 किमी सडक़ निर्माण के लिए 448.63 लाख की मंजूरी Sidhi News । ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग सीधी खड्डी खुर्द बगैहा टोला की चर्चित ...

Published

आरईएस से बनेगी खड्डी खुर्द बगैहा टोला की सडक़ 10.50 किमी सडक़ निर्माण के लिए 448.63 लाख की मंजूरी

Sidhi News । ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग सीधी खड्डी खुर्द बगैहा टोला की चर्चित सडक़ का निर्माण कराएगा। तत्संबंध में ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग सीधी के कार्यपालन यंत्री द्वारा जिला पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र भेजा गया है। भेजे

गए पत्र में कहा गया है कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत गजरी से खड्डी खुर्द बगैहा टोला लंबाई 10.50 किलोमीटर सडक़ का निर्माण होना है। बगैहा टोला ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द अंतर्गत आता है। जिसे गजरी जनपद पंचायत मझौली से जोड़े जाने हेतु 10.50 किलोमीटर लंबाई में बारहमासी मार्ग का निर्माण कराना है। खड्डी खुर्द से बगैहा टोला की दूरी 2 किलोमीटर है। जिसमें

लगभग 1 किलोमीटर में मार्ग के एक तरफ जंगल है एवं दूसरी तरफ बस्ती है। वर्तमान में डब्ल्यूबीएम मार्ग 2 किलोमीटर लंबाई बना है। जिसमें सीधी से बगैहा टोला तक बस भी चलती है। लेकिन मार्ग क्षतिग्रस्त है। जिसका सुधार कराना आवश्यक है। बगैहा टोला के गजरी जनपद पंचायत मझौली की तरफ जोडऩे हेतु कुल 10.50 किलोमीटर लंबाई में बारहमासी मार्ग का निर्माण कराना होगा। जिसका प्राक्कलन 448.63 लाख का तैयार कराया गया है। जिला पंचायत से तैयार किए गए प्राक्कलन पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

– अंतत: लीला की लड़ाई रंग लाई
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू की मुखर आवाज रंग लाई है। गर्भवती लीला साहू की सडक़ निर्माण के मांग की लड़ाई रंग लाई है। उसके लगातार सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर सडक़ निर्माण की मांग की जा रही थी। सोशल मीडिया में उसकी जंग ने आखिर सडक़ निर्माण की राह को प्रशस्त किया है। लीला साहू सडक़ निर्माण की मांग को लेकर राजनेताओं सहित जन प्रतिनिधियों से भी मिली थीं।

आखिर उनके सतत प्रयासों से अब सडक़ निर्माण के लिए प्रशासनिक कार्यवाही भी तेज हो चुकी है।