होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Rewa crime:पत्थरबाजी, शराब की बोतलों की बरसात और पुलिस पर हमला

Rewa crime : खूनी संघर्ष से थर्राया रानी तालाब: पत्थरबाजी, शराब की बोतलों की बरसात और पुलिस पर हमला Rewa crime : रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास स्थित ...

Published

Rewa crime : खूनी संघर्ष से थर्राया रानी तालाब: पत्थरबाजी, शराब की बोतलों की बरसात और पुलिस पर हमला

Rewa crime : रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास स्थित बसोर बस्ती रविवार रात जंग के मैदान में तब्दील हो गई। रात करीब 9 बजे कुचवधिया (कंजर) और बंसल समाज के बीच हुए विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरों की बरसात कर दी और शराब की खाली बोतलों से हमला शुरू कर दिया। इस हिंसक झड़प में महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका रही, जिसने मौके की स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया।

विवाद की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दंगाइयों ने उन पर भी हमला कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बस्ती को पुलिस छावनी में तब्दील करना पड़ा। संघर्ष में 4 से 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

 

Rewa crime : घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी राजीव पाठक के नेतृत्व में बिछिया, कोतवाली, सामान और सिविल लाइन थानों का भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों को काबू में किया और हालात पर नियंत्रण पाया।

नशाखोरी से भड़की चिंगारी

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विवाद की जड़ नशाखोरी रही। शाम को शराबखोरी के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष के कुछ लोग थाने में शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन इधर बस्ती में झड़प शुरू हो गई।

सीएसपी राजीव पाठक का बयान

सीएसपी राजीव पाठक ने बताया, “दोनों पक्षों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। एक पक्ष थाने में शिकायत के लिए आया हुआ था, तभी वहां पत्थरबाजी और झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। अब क्षेत्र में शांति है, लेकिन पुलिस सतर्क है।”

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की तैनाती के चलते हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं।