Rewa news : रीवा पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई: 2 करोड़ से अधिक की ड्रग माफिया की संपत्ति फ्रीज़, सफेमा कोर्ट का बड़ा आदेश
Rewa news : रीवा के इतिहास में पहली बार नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विंध्य क्षेत्र के सबसे कुख्यात कोरेक्स तस्कर विजय साहू उर्फ़ बुच्ची की करीब 2 करोड़ 2 लाख रुपये की अचल संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है। यह कार्रवाई चोरहटा थाना पुलिस की पहल और विभिन्न विभागों के समन्वय से की गई, जिसमें एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर मुंबई स्थित SAFEMA (Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act) कोर्ट में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।
कोर्ट ने ड्रग तस्करी से अर्जित धन से रीवा और कटनी में खरीदी गई संपत्तियों को अवैध मानते हुए उन्हें फ्रीज करने का आदेश दिया। इन संपत्तियों में प्लॉट, मकान और अन्य अचल संपत्तियां शामिल हैं, जो विजय साहू, उसकी पत्नी और साले के नाम पर रजिस्टर्ड थीं।
Rewa news : इस मामले में जानकारी देते हुए सीएसपी डॉ. रितु उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2007 से नशे के कारोबार में सक्रिय विजय साहू के खिलाफ रीवा जिले में 17 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वर्ष 2018 से 2025 के बीच उसने ड्रग नेटवर्क को इतना मजबूत कर लिया था कि वह विंध्य क्षेत्र के ड्रग माफियाओं में गिना जाने लगा।
रीवा और कटनी के विभिन्न हिस्सों में नशे की कमाई से बनाई गई उसकी संपत्तियों को अब कोर्ट के आदेश से सील कर दिया गया है। सीएसपी उपाध्याय ने इसे रीवा जोन में किसी तस्कर की संपत्ति फ्रीज करने की पहली मिसाल बताया और कहा कि इससे छुटपुट तस्करों के हौसले पस्त होंगे और नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में यह कार्रवाई मील का पत्थर साबित होगी।
रीवा पुलिस की इस सख्ती से साफ संकेत मिलते हैं कि नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं है।