सीधी जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मचा हंगामा , रीती पाठक ने सिविल सर्जन को लगाई फटकार
Sidhi News:- मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कल सीधी जिले के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं — सफाई व्यवस्था से लेकर मरीजों की देखभाल तक कई मामलों में लापरवाही उजागर हुई।
हालांकि इस निरीक्षण का सबसे चर्चित पहलू रहा विधायक रीती पाठक और अस्पताल के डॉक्टरों के बीच विवाद। स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने से पहले ही विधायक रीती पाठक जिला अस्पताल पहुंचीं और वहां तैनात डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि डॉक्टर न तो उनकी शिकायतें सुनते हैं, न ही फोन रिसीव करते हैं, जिससे क्षेत्र के मरीजों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है।
Sidhi News:- विधायक और डॉक्टरों के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मौके पर मौजूद कई कर्मचारियों ने बताया कि माहौल काफी तनावपूर्ण था। वहीं, मंत्री राजेंद्र शुक्ल के पहुंचने के बाद स्थिति थोड़ी सामान्य हुई, लेकिन उन्होंने भी अस्पताल की लापरवाहियों पर सख्त रुख अपनाते हुए जिम्मेदारों से जवाब मांगा।
इस दौरान निरीक्षण में डॉक्टरों की अनुपस्थिति, गंदगी, और मरीजों की समस्याओं पर चर्चा हुई। कई मामलों में स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
सीधी का यह घटनाक्रम अब चर्चा का विषय बन गया है — एक तरफ जनप्रतिनिधियों की नाराजगी, तो दूसरी ओर डॉक्टरों की सफाई ने पूरे मामले को और गरमा दिया है। जनता अब उम्मीद कर रही है कि इस विवाद के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखने को मिलेगा।







