होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

तीन मामलों में दोषी पाई गई सरपंच रामकली कोल

कपुरी कोठार सरपंच हो सकती है पद से पृथक तीन मामलों में दोषी पाई गई सरपंच रामकली कोल जनपद सीईओ की नोटिस का नहीं दिया कोई जबाब। सीधी। जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन ...

Published

कपुरी कोठार सरपंच हो सकती है पद से पृथक तीन मामलों में दोषी पाई गई सरपंच रामकली कोल

जनपद सीईओ की नोटिस का नहीं दिया कोई जबाब।

सीधी। जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की महिला सरपंच श्रीमती रामकली कोल सरपंच पद से पृथक हो सकती हैं । उनके द्वारा जहां एक और दो लाख 17000 रुपए आदिवासी

बस्ती बरहट में पीसीसी निर्माण के लिए निकाल लिया गया और निर्माण कार्य नहीं कराया गया । वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत कपुरी कोठार के तत्कालीन सचिव के द्वारा निर्माण सामग्री प्रदान करने हेतु बेन्डरो को ऑर्डर दिया था। बेन्डारो के द्वारा ग्राम पंचायत को सामग्री प्रदान कर दी गई। उक्त

निर्माण सामग्री से निर्माण कार्य पूरा कर लिया गाया। उक्त कार्य का उपमंत्री एवं एसडीओ के द्वारा मूल्यांकन भी कर दिया गया। किंतु सरपंच सचिवों के द्वारा सेन्टरों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसकी शिकायत बेन्डरों के व्दारा

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन से शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत की जनपद सीईओ के व्दारा जांच कराई गई। जिसमें सरपंच एवं सचिव दोषी पाए गए इतना ही नहीं नेशनल क्वालिटी मॉनिटर की टीम ने भी सरपंच सचिव के

खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला सीईओ से कहा है। ग्राम पंचायत कपूरी कोठार की सरपंच रामकली कॉल यह भी जब यह जवाब नहीं दे पाई कि वह किस कारण बेन्डारों का भुगतान विगत 8 महीना से किस कारण से नहीं किया। कुल मिलाकर ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की सरपंच

भ्रष्टाचार के मामले में चारों ओर से गिरी हुई कभी भी उनका पद से पृथक किया जा सकता है।