होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

एक पेंड़ मां के नाम: एसडीएम और एसडीओ ने किया चुरहट विश्राम गृह में पौधरोपण

Sidhi News सीधी .एक पेंड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत रेस्टहाउस चुरहट में एसडीएम शैलेष द्विवेदी, पीडब्ल्यूडी एसडीओ Sidhi News ज्ञानेन्द्र ङ्क्षसह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपयंत्री केके मिश्रा समेत अन्य ...

Published

Sidhi News सीधी .एक पेंड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत रेस्टहाउस चुरहट में एसडीएम शैलेष द्विवेदी, पीडब्ल्यूडी एसडीओ

Sidhi News ज्ञानेन्द्र ङ्क्षसह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपयंत्री केके मिश्रा समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। एक पेंड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम रामपुर नैकिन, शिकारगंज, ऑफिस कैम्पस चुरहट, सजवानी रोड

में भी किया गया। रामपुर नैकिन में नायब तहसीलदार श्री द्विवेदी एवं शिकारगंज में एसडीओ ज्ञानेन्द्र ङ्क्षसह द्वारा पौधरोपण किया गया। अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर 380 पौधों का रोपण कराया गया है। इसमें

फलदार पौधों में आम, जामुन को प्राथमिकता दी गई है। जिससे इन पौधों के बड़े होने पर लोगों को फल का लुत्फ भी मिल सके। अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में लोगों को एक पेंड़ मां के नाम से लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसका असर भी क्षेत्र में देखा जा रहा है। काफी संख्या में लोग

अपनी निजी भूमियों में भी फलदार पौधों का रोपण कर रहे हैं। जिससे उक्त पौधों की उपयोगिता सालों साल बनी रहे। एसडीएम चुरहट रामपुर नैकिन शैलेष द्विवेदी द्वारा पौधरोपण को लेकर लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पौधरोंपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।