सीधी में प्रशासनिक फेरबदल: 10 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के हुए Transfer, देखें पूरी सूची
Transfer : सीधी जिले में बुधवार देर शाम कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने प्रशासनिक कार्यों की सुविधा और सुचारू संचालन को लेकर तहसील स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। कुल 10 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का Transfer करते हुए नई पदस्थापन सूची जारी की गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय से जारी स्थानांतरण आदेश क्रमांक 4323/सी.स्था./2025 के अनुसार, नीचे दी गई सूची में देखें किस अधिकारी को कहां भेजा गया है—
तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के Transfer की पूरी सूची:
1. श्रीमती भीमलता जायसवाल
वर्तमान पदस्थापन: कार्यालय कलेक्टर, जिला सीधी
नवीन पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार नजूल, कार्यालय कलेक्टर (लोक सेवा/सीएम हेल्पलाइन), सीधी
2. श्रीमती सुषमा देवी रावत
वर्तमान पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार मझौली
नवीन पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार मझौली
3. श्री दिलीप कुमार सिंह
वर्तमान पदस्थापन: कार्यालय कलेक्टर, जिला सीधी
नवीन पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार मझौली
4. श्री राजेश पारस
वर्तमान पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार कुसमी
नवीन पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार मझौली
5. श्रीमती साक्षी गौतम
वर्तमान पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार सिहावल
नवीन पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार चुरहट
6. श्री नारायण सिंह
वर्तमान पदस्थापन: प्रभारी नायब तहसीलदार कुसमी (ब्लॉक – पौड़ी)
नवीन पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार कुसमी
7. श्री जयप्रकाश पांडेय
वर्तमान पदस्थापन: प्रभारी नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन (ब्लॉक – हनुमानगढ़)
नवीन पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार बहरी
8. श्री चंद्र प्रकाश त्रिवेदी
वर्तमान पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार बहरी
नवीन पदस्थापन: प्रभारी नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन (ब्लॉक – हनुमानगढ़)
9. श्री आशीष कुमार मिश्रा
वर्तमान पदस्थापन: नायब तहसीलदार मझौली (ब्लॉक – जवा)
नवीन पदस्थापन: प्रभारी तहसीलदार रामपुर नैकिन
10. श्री अशोक कुमार दुबे
वर्तमान पदस्थापन: नायब तहसीलदार मझौली (प्रशिक्षु)
नवीन पदस्थापन: नायब तहसीलदार कुसमी (ब्लॉक – पौड़ी)