SIDHI NEWS.पुराने जमीनी विवाद में भाई-बहन का अपहरण, डायल 100 ने बचाई जान
सीधी। पुराने जमीन विवाद के चलते भाई-बहन पर प्राणघातक हमला करने के पश्चात आरोपियों ने कैंपर वाहन से दोनो का अपहरण कर लिया। गनीमत यह रही कि परिजनों को समय पर जानकारी मिल जाने से डायल 100 की मदद से भाई-बहन की जान बची और पुलिस ने दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत मल्देवा
SIDHI NEWS.निवासी जीतेन्द्र कुमार चतुर्वेदी पिता विजय शंकर चतुर्वेदी उम्र 26 वर्ष 25 जुलाई 2025 की दोपहर करीब 12 बजे घर से मोटर सायकल लेकर बहन मीना चतुर्वेदी को लेने ग्राम मोहनिया टनल के पास गए थे। वहां से बहन को मोटर सायकल में लेकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में ग्राम ममदर जुड़ा नाला के समीप रोड़ के किनारे ग्राम ममदर में पहुंचने पर मोटर सायकल को ममदर निवासी एपिल पाण्डेय, प्राणू पाण्डेय, चेतू पाण्डेय एक स्कार्पियो तथा कैम्पर गाड़ी के साथ रोंका। मोटर सायकिल के रुकते ही जीतेन्द्र कुमार
के साथ पुराने जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया गया। भाई को बचाने के प्रयास में बहन के साथ भी हांथ-घूंसा से मारपीट की गई। बाद में आरोपियों ने भाई-बहन को कैम्पर गाड़ी क्रमांक एमपी 23 जीए 3388 में बैठाकर अपने घर ले गए और वहां जबरन राजीनामा का दबाव बनाने लगे। परिजनों की सूचना पर डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर भाई-बहन को अस्पताल पहुंचाया। आरोपियों के विरुद्ध रामपुर नैकिन थाना में धारा 126(2), 140(3), 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।