होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Sidhi crime : कार से उतरे बदमाश, “धाय” से चलाई गोली: NH-39 पर फिल्मी अंदाज में हमला

Sidhi crime : मध्य प्रदेश का सीधी जिला नाम की तरह सीधा बिल्कुल भी नहीं है यहां लगातार बड़े करनामें होते रहते हैं. जहाज मंगलवार के दिन दोपहर करीब 3:00 बजे एक व्यक्ति ...

Published

Sidhi crime : मध्य प्रदेश का सीधी जिला नाम की तरह सीधा बिल्कुल भी नहीं है यहां लगातार बड़े करनामें होते रहते हैं. जहाज मंगलवार के दिन दोपहर करीब 3:00 बजे एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी गई वह बच गया और उसकी जान नहीं की लेकिन उसे गोली मार दी गई थी।

कार से उतरे बदमाश, “धाय” से चलाई गोली: NH-39 पर फिल्मी अंदाज में हमला, दो घायल, बाइक में लगी गोली

Sidhi crime : सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम कठउतहा स्थित NH-39 मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। घटना उस वक्त हुई जब ग्राम ठकुरदेवा के रहने वाले आशुतोष पांडे और आशीष गौतम अपने दो अन्य साथियों के साथ फोटोशूट के लिए कैमरा मैन को बुलाकर हाईवे किनारे खड़े थे। तभी एक वर्ना कार में सवार होकर बदमाश वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार से उतरे पांच बदमाशों ने बिना कुछ कहे सीधे आशीष गौतम के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर ‘धाय’ से गोली चला दी। गोली मोटरसाइकिल में जा लगी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस हमले में दो लोग घायल हो गए जबकि अन्य साथी जान बचाकर भागे। आशुतोष पांडे ने जैसे-तैसे मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, इस पूरी घटना की जड़ एक पुराने झगड़े से जुड़ी है। दरअसल, ग्राम बदवार के एक ढाबे में कुछ दिन पहले राहुल द्विवेदी और अन्य लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें शिकायतकर्ता भी मौजूद था। राहुल को यह शक था कि उसी की मौजूदगी से झगड़ा हुआ, इसी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ हमला किया।

Sidhi crime : घटना की सूचना मिलते ही चुरहट SDOP आशुतोष द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आशुतोष पांडे अकबरपुर की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और छुट्टी में अपने गांव आया था। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ फोटोशूट कराने ग्राम कठउतहा पहुंचा था। तभी यह हमला हुआ। गोली चलने और मारपीट की पुष्टि की गई है। पुलिस ने बाइक से लगी गोली के सुराग के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, वारदात के बाद हमलावर कुछ ही देर में कार से फरार हो गए। पुलिस ने वर्ना कार और हमलावरों की पहचान कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल पूरे मामले में IPC की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।