सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की पहल से सीधी नगर पालिका को मिली बड़ी सौगात — तीन शव वाहनों को दिखाई हरि झंडी
सीधी। आज सीधी जिले के लिए गौरव और खुशी का दिन रहा, जब नगर पालिका सीधी में तीन नए शव वाहनों का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के प्रयासों और पहल का परिणाम है। उनके द्वारा इस आवश्यकता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे, जिसका लाभ अब नगर के नागरिकों को मिल सकेगा।
शव वाहनों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे अब नगर के लोगों को आपात स्थिति में बेहतर और समय पर सुविधा प्राप्त होगी। यह कदम न केवल प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि मानवीय संवेदना की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती रीती पाठक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा, सीएमओ मिनी अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि अमित प्रधान, डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, पार्षदगण एवं भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने इस पहल को जनसेवा की भावना से जुड़ा बताते हुए कहा कि, “हर व्यक्ति को आपात स्थिति में सम्मानजनक सहायता मिलनी चाहिए। यह सेवा समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।”
इस योजना के माध्यम से सीधी नगर की स्वास्थ्य एवं नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। यह पहल निश्चित रूप से “सेवा ही संगठन” की भावना को साकार करती है।







