Sidhi news:शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन में 40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित
रामपुर नैकिन, 4 सितंबर।
Sidhi news : भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक पूरे देश में मनाए जा रहे 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन में गुरुवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सार्थक बनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र प्रसाद पांडे, अध्यक्ष राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण समिति-भारत, सीधी रहे। उनके साथ मंच पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. के.पी. आजाद, समस्त प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
Sidhi news : समारोह के दौरान डॉ. ए.के. द्विवेदी, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी, सीधी ने उपस्थित जनसमूह को नेत्रदान एवं नेत्र बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेत्रदान के माध्यम से अंधत्व की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात उसकी आंखों का दान कर दो अन्य व्यक्तियों को रोशनी प्रदान की जा सकती है। इस प्रकार नेत्रदान को जीवनदान की श्रेणी में रखा जाता है।
मुख्य अतिथि श्री महेंद्र प्रसाद पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि नेत्रदान महज सामाजिक कर्तव्य ही नहीं बल्कि मानवीय संवेदना का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे आगे आकर समाज में जागरूकता फैलाएं ताकि अधिक से अधिक लोग नेत्रदान के लिए प्रेरित हों। उन्होंने बताया कि भारत में आज भी लाखों लोग अंधत्व से जूझ रहे हैं और नेत्रदान के माध्यम से ही उन्हें नई जिंदगी दी जा सकती है।
प्राचार्य प्रो. डॉ. के.पी. आजाद ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं और समाजहित के कार्यों की प्रेरणा देते हैं।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी को नेत्रदान के महत्व और उसकी उपयोगिता के प्रति जागरूक किया। उपस्थित विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे समाज में नेत्रदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे।