Sidhi news : सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघवार के पास स्थित नहर में रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब तेज बहाव के बीच एक अज्ञात शव तैरता हुआ दिखाई दिया। यह नहर बघवार से सिहावल की ओर जाती है, और इन दिनों भारी बारिश के कारण इसमें जल स्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है।
घटना करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। जब ग्रामीण युवक अंबुज यादव नहर किनारे से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर बहते हुए एक शव पर पड़ी। उसने तुरंत समाजसेवी तेज बहादुर सिंह को सूचना दी। तेज बहादुर ने बिना समय गंवाए अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में उतरकर बहाव से संघर्ष करते हुए शव को बाहर निकाला और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी। यह साहसी कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूचना मिलने पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी के निर्देशन में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी प्रसन्न मिश्रा ने बताया कि समाजसेवी तेज बहादुर सिंह द्वारा शव को बाहर लाए जाने के बाद उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, और न ही यह स्पष्ट हो सका है कि मौत पानी में डूबने से हुई है या यह किसी साजिश का नतीजा है।
घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय और आशंका का माहौल बन गया है। पुलिस ने अन्य थानों में भी अज्ञात शव की सूचना भेज दी है, ताकि जल्द से जल्द पहचान सुनिश्चित की जा सके।
Sidhi news : पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति का परिजन लापता है तो वे तत्काल थाना रामपुर नैकिन से संपर्क करें। शव की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगा।
यह घटना एक ओर जहां बरसात के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं समाजसेवी तेज बहादुर सिंह की बहादुरी ने एक मिसाल कायम की है।