Sidhi news:धरती आबा के नाम रहा कुसमी का गौरव दिवस: बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर निकला जागरूकता रथ, नेताओं-अधिकारियों ने की पूजा-अर्चना
दिनेश सेन कुसमी सीधी।
Sidhi news:जनजातीय गौरव और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार को जनपद पंचायत कुसमी के प्रांगण में भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने एक स्वर में उनके आदर्शों और संघर्षों को नमन किया।
इस अवसर पर “धरती आबा जागरूकता रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनजातीय समाज के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन से जुड़ी जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगा।
कार्यक्रम में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जिस आत्मसम्मान, आज़ादी और सामाजिक एकता के लिए संघर्ष किया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के उत्थान और उनकी संस्कृति के संरक्षण के लिए राज्य और केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिन्हें धरातल तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
Sidhi news:जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह ने कहा कि धरती आबा ने जिस जंग का आगाज़ किया था, उसका परिणाम आज हमारी आज़ादी और सामाजिक समानता के रूप में दिखाई देता है। उन्होंने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के पथ पर चलने की अपील की।
इस अवसर पर सहायक संचालक दीपक निगम मंडल, संयोजक संजीव सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद सदस्य वीणा सिंह, सरपंच चेतना सिंह, सीता सिंह, मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, परियोजना प्रशासक एस.एन. द्विवेदी, सीईओ जनपद ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सीएम राइज प्राचार्य पी.के. पांडेय, बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन में आदिवासी संस्कृति की झलक साफ दिखाई दी। ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने बिरसा मुंडा अमर रहे के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया और धरती आबा के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।







