होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Sidhi news:कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने नहीं माना कमिश्नर का आदेश

Sidhi news : कमिश्नर का आदेश ठंडे बस्ते में, सीधी कलेक्टर ने साइकिल पर किया दिखावा, जनसुनवाई से गायब Sidhi news : रीवा संभागायुक्त के आदेश पर मंगलवार को पूरे संभाग में पर्यावरण ...

Published

Sidhi news : कमिश्नर का आदेश ठंडे बस्ते में, सीधी कलेक्टर ने साइकिल पर किया दिखावा, जनसुनवाई से गायब

Sidhi news : रीवा संभागायुक्त के आदेश पर मंगलवार को पूरे संभाग में पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के उद्देश्य से साइकिल दिवस मनाया गया। आदेश के तहत सभी अधिकारियों को हर मंगलवार साइकिल या पैदल चलकर जनसुनवाई में शामिल होना था। लेकिन सीधी जिले में इस पहल की हवा उस वक्त निकल गई जब कलेक्टर खुद ही इसका पालन करते नहीं दिखे।

दरअसल, सीधी कलेक्टर का साइकिल चलाने का तरीका भी लोगों को चौंकाने वाला रहा। वह अपने सरकारी बंगले से साइकिल लेकर सिर्फ बंगले के गेट तक आए और फिर वापस अंदर चले गए। वे न तो जनसुनवाई में पहुंचे, न ही आमजन की समस्याएं सुनने के लिए उपस्थित हुए। यह रवैया न केवल कमिश्नर के आदेश की अनदेखी है, बल्कि जनता में भी गलत संदेश गया है।

वहीं दूसरी ओर, कुछ अधिकारी आदेश के पालन में जुटे नजर आए। जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज खुद साइकिल से जनसुनवाई स्थल पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीरता भी दिखाई। बातचीत में उन्होंने बताया कि रीवा कमिश्नर ने पर्यावरण और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया है कि हर मंगलवार जनसुनवाई में अधिकारी साइकिल या पैदल चलकर पहुंचे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो अधिकारी बीमार हैं या विशेष परिस्थितियों में हैं, वे वाहन से भी आ सकते हैं। लेकिन स्वस्थ अधिकारी यदि आदेश की अवहेलना करें, तो वह गंभीर विषय बनता है।