Sidhi news:हाथियों की धूमधाम भरी मेहमाननवाज़ी के साथ संपन्न हुआ दुबरी रेंज का हाथी महोत्सव
Sidhi news : सीधी जिले के दुबरी रेंज में आयोजित हाथी महोत्सव सोमवार शाम पांच बजे से शुरू होकर छह बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पूरे सप्ताह हाथियों की विशेष देखभाल और भव्य आवभगत की गई। केले, मौसमी फल, सब्जियाँ, दूध और शहद से हाथियों का सत्कार किया गया। पाँच हाथियों को इस महोत्सव में शामिल किया गया था, जिन्हें प्रतिदिन विशेष आहार के साथ-साथ आराम और स्नेह भी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान हाथियों की मालिश की जाती रही और उन्हें नहलाने के लिए शैंपू व स्क्रबर का उपयोग किया गया। वन विभाग की पूरी टीम ने लगातार एक सप्ताह तक दिन-रात मेहनत कर हाथियों को स्वस्थ और प्रसन्न रखने की जिम्मेदारी निभाई। यही नहीं, महोत्सव को रोचक और उत्साहपूर्ण बनाने के लिए कर्मचारियों के बीच खेलकूद की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। इनमें रस्साकशी की प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें वनकर्मी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।
डीएफओ राजेश कन्ना टी ने बताया कि हाथी महोत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है और इस बार भी यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य हाथियों और मनुष्यों के बीच आपसी जुड़ाव और समझ को बढ़ाना है। साथ ही वन्यजीव संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है।
Sidhi news : महोत्सव के समापन अवसर पर डीएफओ सहित एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान हाथियों को मान-सम्मान और विशेष सुविधा प्रदान करने की परंपरा निभाई गई।
वन विभाग का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल हाथियों के स्वास्थ्य और देखभाल में सहायक होते हैं, बल्कि वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। अब विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि आगामी वर्ष 2026 में भी इसी भव्यता और उत्साह के साथ हाथी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।







