होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Sidhi news:जाने पुलिस ने आखिर क्यू दिलाई लोगो को नशा ना करने की शपथ

Sidhi news : थाना कुसमी में गूंजा संकल्प, “नशे से दूरी है जरूरी”, पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने दिलाई शपथ, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह Sidhi news : सीधी जिले के कुसमी थाना प्रांगण में ...

Published

Sidhi news : थाना कुसमी में गूंजा संकल्प, “नशे से दूरी है जरूरी”, पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने दिलाई शपथ, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह

Sidhi news : सीधी जिले के कुसमी थाना प्रांगण में 25 जुलाई को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम “नशे से दूरी है जरूरी” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ रहे नशाखोरी के चलन पर लगाम लगाना और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी कप्तान सिंह बघेल और भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने किया।

इस जागरूकता अभियान में कुसमी थाना का समस्त स्टाफ, पंचायत प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए सामूहिक रूप से नशे से दूर रहने की शपथ ली।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने नशे की सामाजिक, मानसिक और शारीरिक हानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज का नुकसान करता है। थाना प्रभारी कप्तान सिंह बघेल ने अपने संबोधन में कहा, “नशे की गिरफ्त में जाने वाला व्यक्ति खुद को खोता ही है, साथ ही अपने परिवार और समाज की नींव को भी कमजोर करता है।”

मण्डल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे अपने भविष्य के प्रति जिम्मेदार बनें और नशे जैसी कुरीतियों से खुद को और अपने साथियों को दूर रखें।

कार्यक्रम का संचालन शांति और अनुशासनपूर्वक हुआ। अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी जागरूक करेंगे।

रिपोर्ट: चीफ रजनीश मौर्य

(सीधी)